logo

हरदोई : शारदा नहर पुल पर विद्युत पोल गिरा,ठीक हुआ

Blog single photo

माधौगंज हरदोई। शारदा नहर पुल पर बारिश के चलते विद्युत पोल पलट गया।जिससे भारी वाहनों का जाम लग गया। विद्युत कर्मियों ने 3 घण्टे के अंदर पोल को ठीक कर दिया। उसके बाद भारी वाहनों का आवागमन शुचारु रूप से चल सका।


   बघौली मार्ग पर बने नहर पुल के पूर्वी किनारे पर खड़ा विधुत पोल बरसात के चलते सुबह लगभग 6 बजे पलट गया।पोल के पलटने से सड़क से भारी वाहनों का आवागमन बंद हो गया।सूचना पर पहुंचे लाइनमैन मनोज, श्याम व रामकिशोर ने पोल को ठीक कराया। तब तक भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। छोटे वाहन किसी तरह जोखिम उठाकर निकलते रहे।

footer
Top