logo

अयोध्या : जिला अस्पताल गेट के सामने स्वतंत्रा दिवस पर खुला रहा मेडिकल स्टोर

Blog single photo

अयोध्या, सहयोग मंत्रा।  जहां आज पूरा देश स्वतंत्रा दिवस को लेकर समस्त सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में अवकाश प्रदान कर सभी को स्वतंत्र रहने का संदेश दिया हैं तो वहीं अयोध्या जनपद स्थित जिला चिकित्सालय के सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर ऐसा हैं जो सरकार अथवा जिला प्रशासन के किसी भी आदेश को दरकिनार कर अपना संस्थान खोल अन्य को मुंह चिढ़ाने का काम करते हुए अपनी दुकानदारी में मशगूल दिखाई दिया।  जबकि दुकान मालिक का कहना है कि मेरी दुकान अस्पताल आने वाले मरीजों की सेवा करता है ।

  जबकि स्वास्थ विभाग के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि  इस मेडिकल स्टोर से इमरजेंसी ओपीडी से अच्छी खासी सेटिंग है। जिससे इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को कमीशन की दवाएं लिखी जाती हैं । जिसका हिस्सा इमरजेंसी डॉक्टर से लेकर उनके तमाम सहयोगियों तक हिस्सा जाता है।

  यही नहीं मेडिकल स्टोर में उनका एक सहयोगी भी बैठा मिला जो अपने आप को एक समाचार का संवाददाता बताता है जिसका पूरा समर्थन उक्त मेडिकल स्टोर को प्राप्त है। जिसके शय पर ही  किसी भी बंदी में मेडिकल स्टोर संचालक अपना संस्थान खुलेआम संचालित करता है।

- महेश शंकर 

footer
Top