logo

जौनपुर : रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया

Blog single photo

जौनपुर, सहयोग मंत्रा। पंडित मुरलीधर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सामूहिक रूप से विवाहित बहनों के रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया गया।

  सांसद सीमा द्विवेदी ,प्रमोद पाठक एवं प्रोफेसर बीएचयू के डॉ0 एके द्विवेदी द्वारा उपहार एवं मिठाई वितरित किया गया।

  ज्ञात हो कि 24नवंबर को राष्ट्रीय महाविद्यालय सुजानगंज परिसर में 51 कन्याओं का पाणिग्रहण प्रमोद पाठक उद्योगपति गुजरात द्वारा कराया गया था। 14 जनवरी को खिचड़ी के अवसर पर सभी बहनों को खिचड़ी के उपहार भी दिए गए थे।

   इस अवसर पर दिनेश मिश्रा प्रधान पप्पू मिश्राप्रदीप पांडे प्रधान शीतला प्रसाद चतुर्वेदी प्रधान करौरा डॉ संजीव मणि त्रिपाठी डॉ सुनील मणि त्रिपाठी शिवालकर द्विवेदी  , डॉ वारिस अली संजू जायसवाल विनोद सेठ, प्रवीण सिंह, आनंद  एवं विकास सिंह मौजूद रहे। संचालन आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने किया।

- फूलचंद यादव

footer
Top