ज्ञात रहे क्षेत्र के ग्राम पूरे गुरुदत्त निवासी पवन कुमार तिवारी ने एक मिनी बस लेकर सवारिया ढोने का काम करता था कई वर्षो से वाहन का टैक्स जमा नही हुआ था उप संभागीय परिवहन विभाग द्वारा कई बार वाहन स्वामी को जरिए नोटिस हिदायद भी दी लेकिन फिर भी बकाया टैक्स जमा नही किया।
विभाग द्वारा बकाया जमा न करने पर आर सी पत्र जारी कर दिया लेकिन वाहन स्वामी पत्र जारी होने के दो वर्ष बाद भी बकाया धनराशि तीन लाख सरसठ हजार आठ सौ इक्यावन जमा नही किया।
उपजिलाधिकारी बल्दीराय प्रवीण कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार गुलाव सिंह ने मय राजस्व टीम के साथ वाहन संख्या युपी 44 टी 5151 को कुर्क किया। नायब तहसीलदार ने बताया कि उच्चाधिकारी के निर्देश पर वाहन की कुर्की की कार्यवाही की गई है।