अयोध्या, सहयोग मंत्रा। पत्रकारिता के पुरोधा वरिष्ठ पत्रकार स्व. बाबू शीतला सिंह की 93 जयंती के अवसर पर मंगलवार को जनपद के सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब सभागार में जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा ।इस मौके पर एक संगोष्ठी का भी आयोजित किया गया हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त गौरव दयाल व विशिष्ठ अतिथि आईजी अयोध्या मंडल प्रवीण कुमार होंगे साथ ही स्थानीय समाचार पत्र जनमोर्चा समिति के फाउंडर अतुल सिंह, स्थानीय संपादक राम कुमार सिंह की तरफ से संगोष्ठी का आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी बाबू जी के जेष्ठ पुत्र सूर्य नारायण सिंह ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी में इसके अतिरिक्त जिले से तमाम गणमान्य हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया हैं।
- महेश शंकर