जौनपुर, सहयोग मंत्रा। आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने दलित और आदिवासी संगठनों के भारत बंद को समाजवादी पार्टी समर्थन करते हुए कार्यकर्ता सड़कों पर उतर भारत बंद का पुरजोर समर्थन करते देखा गया ।
केराकत विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर एकत्र होकर दलितों के सम्मान में समाजवादी मैदान मेंष् का जोरदार नारों के साथ पैदल मार्च करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय की तरफ निकल दिए।
नीरज पहलवान ने कहा कि क्रीमीलेयर के तर्ज पर एस.सी.एसटी आरक्षण में वर्गीकरण बर्दास्त नही करेंगे।देश की वर्तमान सरकार सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेकर जिस तरह आरक्षण के कृमिलेयर में छेड़छाड़ का घृणित कार्य किया जा रहा हैं उस नीति का समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन कार्यकर्ताओं को जगह जगह रोककर आंदोलन को कमजोर करने का असफल प्रयास करने के बाबजूद कार्यकर्ता तहसील पहुंच भारत बंद का समर्थन करने में सफल रहे।
- सूरज सोनी