logo

जौनपुर : आरक्षण के साथ खिलवाड़ बर्दाश नहीं:अरविन्द पटेल

Blog single photo

जौनपुर, सहयोग मंत्रा। जिला मुख्यालय पर सरदार सेना   के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रपति को नामित पांच सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह को सौंपा गया।

   ज्ञापन सौपने के दौरान जिलाध्यक्ष ने यह मांग किया किएससी,एसटी एवं ओबीसी आरक्षण में वर्गीकरण एवं कृमिलेयर को लेकर विदित हो कि हाल ही में  सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी,एसटी के आरक्षण में बंटवारे तथा क्रिमी लेयर लागू करने के लिए आदेश जारी किया गया था ।

   ऐसा प्रतीत होता है कि वंचितों के आरक्षण को बर्बाद करने की गहरी साजिश की जा रही है।  प्राइवेट संविदा एवं सभी गैर सरकारी संस्थानों में भी ओबीसी एससी एसटी को वर्गिक आबादी के अनुपात में सम्पूर्ण आरक्षण लागू किया जाए।

      नवनीत सोनकर,अमर बहादुर चैहान,राजेश पटेल,पिन्टू पटेल,मंगल मौर्य,अजय वर्मा,रवि पटेल,राजकुमार सिंह पटेल,समर बहादुर चैहान,सरोज पटेल,अवधेश मौर्य,शिवा,रविशंकर यदुवंशी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- फूलचंद यादव 

footer
Top