logo

अयोध्या : आश्रम पद्धति विद्यालय के प्रधानाध्यापक छात्राओ पर रखता है गलत नजर, हुई शिकायत

Blog single photo

छात्रा के पिता ने थाने में प्रधानाध्यापक के खिलाफ तहरीर देकर छात्रा की सुरक्षा की गुहार लगाई है...

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। केंद्र व राज्य सरकार नारी शक्ति अभियान के माध्यम से स्कूल कालेजों की छात्राओ को जागरूक करने की मुहिम चला कर उन्हे जागरूक करने में लगी हैं परंतु यहां तो शिक्षा दिलाने वाले कुछ अध्यापक ही सरकार को इस मंशा पर पीनी फेरने में लगे हैं।

   अभी हाल ही में नगर पंचायत भदरसा में नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म का मामला शांत नहीं हुआ और जनपद के ही इनायत नगर थाना क्षेत्र में स्थित जय नारायण आश्रम पद्धति विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही कक्षा छः की एक छात्रा ने अपने पिता को फोन कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के ऊपर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने की बात बताई है। जिसे लेकर छात्रा के पिता ने चिंता जताते हुए इनायत नगर थाने में तहरीर देकर विद्यालय की छात्राओ की सुरक्षा की अपील किया हैं। 

   थाने में दी गई तहरीर में छात्रा के पिता राज कुमार प्रजापति ने बताया कि विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक राजीव प्रजापति विद्यालय में बने शौचालय के बाहर बैठ कर वहां से बाहर निकलने वाली छात्राओ के साथ अश्लील हरकत करता है। जिससे यहां शिक्षा ग्रहण कर रही सभी छात्राएं भयभीत हैं। इनकी सुरक्षा के यहां कोई इंतजाम नहीं हैं।



प्रधानाध्यापक द्वारा छात्राओं के साथ अश्लीलता करने का आरोप

  बताते चलें कि विकासखंड मिल्कीपुर अंतर्गत संचालित जयप्रकाश नारायण आश्रम पद्धति विद्यालय मुंगीशपुर के प्रधानाध्यापक राजीव प्रजापति द्वारा छात्राओं से अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है।

  उक्त विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव प्रजापति द्वारा अश्लील हरकतें की जाती हैं। छात्राओं के स्नान करते समय आरोपी प्रधानाध्यापक बाथरूम के गेट पर बैठकर कुदृष्टि डालता हुआ छात्राओं पर फब्तियाँ कसता है। यही नहीं छात्रावास के शयन कक्ष में सोते समय अचानक गेट खुलवाकर पहुँच जाता है और अश्लीलता करता है। विद्यालय की एक छात्रा ने फोन पर अपने पिता से आपबीती बतायी ।

  पीड़ित छात्रा के पिता ने थाना कोतवाली इनायतनगर में शिकायत कर कार्यवाही की माँग की है।

- महेश शंकर 

footer
Top