मेरठ, सहयोग मंत्रा। नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर जैसे पॉश इलाके में शनिवार को दिन निकले बदमाशों ने किराना व्यापारी को बंधक बनाकर हजारों की लूट को अंजाम दिया। विरोध करने पर नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी के हाथ-पैर बांधकर उसे कमरे में बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना के जल्द खुलासे का दावा किया है।
जानकारी के मुताबिक शास्त्रीनगर सेक्टर तीन निवासी पंकज अग्रवाल की घर में ही अग्रवाल किराना एंड जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। पंकज ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 5:15 बजे किसी ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। बाहर खड़े युवक ने अर्जेंट बताते हुए पंकज से दो किलो चीनी मांगी। जिस पर पंकज चीनी तोलकर युवक को देने लगे। आरोप है कि इसी बीच युवक और उसके अन्य दो नकाबपोश साथी पंकज को धकियाते हुए घर में दाखिल हो गए।
आरोपियों ने पंकज के साथ मारपीट करते हुए गल्ले में रखी 30 हजार की रकम लूट ली। इस दौरान विरोध करने पर आरोपियों ने पंकज के हाथ-पैर बांधकर उन्हें दुकान में बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद बंधन मुक्त होकर पंकज ने शोर मचाया तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से पूछताछ की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के सहारे घटना के जल्द खुलासे का दावा कर रही है।
उधर पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। बताते चलें कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही जैदी फार्म पुलिस चौकी भी है। मगर इसके बावजूद सुबह दिन निकले वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए। जिससे साफ जाहिर है कि पुलिस सुबह की गश्त को लेकर कितनी मुस्तैद है।