अयोध्या, सहयोग मंत्रा। जिला महिला अस्पताल में घंटो से तड़फ रही महिला का नही हो रहा है इलाज। महिला का पति घंटो से डॉक्टरों के पास जाकर कर रहा है विनती। मगर जिला अस्पताल के डाक्टर बने हैवान। जमीन पर तड़फती रही महिला। जिला अस्पताल के डॉक्टरों वा नर्स का कारनामे का विडियो हुआ वायरल।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के द्वारा जिला अस्पताल में बेहतर व्यवस्था सूचित करने के लिए आदेश दिए जाते हैं मगर अयोध्या की जिला अस्पताल में डॉक्टर व नर्सो के द्वारा लापरवाही का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा है।
कोतवाली नगर के पहाड़गंज घोसियाना के रहने वाले हैं पीड़ित महिला। इलाज के लिए घंटा तड़पती रही महिला । मगर किसी के दिल को नहीं पसीजा। आखिरकार डॉक्टर कैसे करेंगे मरीज का इलाज जब डॉक्टर बन जाएंगे हैवान।