logo

हरदोई : सडक किनारे मिला महिला का शव

Blog single photo

हरदोई, सहयोग मंत्रा। सुरसा क्षेत्र के हरदोई-बिलग्राम रोड स्थित मलिहामऊ के समीप एक महिला का शव पडा मिला। जिसकी सूचना राहगीरों ने डायल 112 को दी। पीआरवी की गाडी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई साथ ही घटना की जानकारी सुरसा पुलिस को दी।
   सूचना के बाद थानाध्यक्ष अनेक पाल सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को शब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलास्पताल भिजवाया ।
   जानकारी में थानाप्रभारी श्रीसिंह ने बताया कि उक्त महिला मानसिक रुप से विक्षिप्त थी। जो अक्सर रोड किनारे कूरा कचरा लकडी आदि उठाती दिखाई पड जाती थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही पीएम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

footer
Top