जौनपुर, सहयोग मंत्रा। शीतला चैकियां स्थित घन्नेपुर चैराहा पर युवकों ने बुधवार सुबह जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।एसएडीएम सदर व सीओ सदर के पहुंचने पर काफी समझाने के बाद युवक माने और प्रदर्शन समाप्त किया।
घन्नेपुर चैराहे पर सुबह साढ़े ग्यारह बजे बसपा का झण्डा तथा हाथों में लिए सैकडो युवक घन्नेपुर चैराहा स्थित शाहगंज हाईवे पर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया।एससी एसटी आरक्षण बचाओ बैनर के साथ जुलूस निकालते हुए युवकों ने नारेबाजी किया।
इस दौरान शाहगंज हाईवे पर आवागमन बाधित रहा।
लोकतंत्र में तानाशाही नही चलेगी ,नही चलेगी, बंद करो बंद करो के जमकर नारेबाजी किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान युवकों ने वाहनों को भी रोकने का प्रयास किया। जिससे नोकझोंक भी हुई। हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। हल्का बल प्रयोग भी किया लेकिन युवक नही माने। स्थिति खराब होने की आशंका देख पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर व सीओ सदर मौके पर पहुंच गए।उच्चाधिकारियों ने समझाया,काफी समझाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। घन्नेपुर चैराहे पर पुलिस ने धीरे धीरे आवागमन सामान्य किया।
थोड़ी देर बाद वहां से हटकर प्रदर्शनकारी शीतला चैकियां के बड़ागर चैराहा पहूंच कर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद अम्बेडकर पार्क और फिर कलेक्ट्रेट में प्रदर्षन कर घण्टो हंगामा मचाया। एसडीएम तथा सीओ को बुलाया गया।वहां भी उच्चाधिकारियों ने समझाया इस अवसर पर भारी संख्या में फोर्स बुलाया गया था।
- फूलचंद यादव