logo

गटर से निकल रही कीमती चीजें, 43 किलो सोना और 3 टन चांदी बरामद

Blog single photo

जेनेवा। स्विटजरलैंड के सीवर और गटर से सोना निकाले जा रहे है। यह पढकर आपको भले अजीब लगे, लेकिन यह खबर बिल्कुल सही है। स्विटजरलैंड के सीवर से सोना-चांदी सहित कई कीमती चीजें निकल रही है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यहां के वैज्ञानिकों ने सीवेज और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से करीब 43 किलो सोना और 3 टन चांदी व अन्य बहुमूल्य धातुएं बरामद की हैं।

वैज्ञानिकों का मानना है कि देश की घड़ी निर्माण उद्योग और गोल्ड रिफाइनरियों से सोने-चांदी के टुकड़े बहकर सीवेज में चले जाते हैं। यह मात्रा काफी ज्यादा होती है। यह खुलासा स्विस फेडरल ऑफिस फॉर एऩवॉयरमेंट की एक स्टडी से हुआ है। इस एजेंसी ने देश भर के 64 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स का सर्वे किया। कुछ इलाकों के ट्रीटमेंट प्लांट्स में सोने की मात्रा ज्यादा रही तो कहीं कम।

footer
Top