अयोध्या, सहयोग मंत्रा । लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह की हर के बाद सोसल मीडिया पर अयोध्या वासियों को कोसने वाले भी भाजपा के लोग ही है लेकिन उन्हें शायद यह नही पता की भगवान श्रीराम की सेना में सभी वर्ग के लोग सामिल थे जिसमे बानर, भालू, केवट समेत अभी निचले हिस्से के लोग ही उनकी सेना का हिस्सा रहें हैं तो क्या सासंद बने अवधेश प्रसाद भी उनकी सेना का एक हिस्सा है जिन्हे अयोध्या वासियों ने जिताया। भाजपा की हार के पीछे उनके ही लोग सामिल है जो भाजपा की रणनीत का शिकार हुए और वोट के माध्यम से अपना गुस्सा दिखाया हैं। उक्त बाते शनिवार को सपा के पूर्वमंत्री तेज नारायण पाण्डेय के पत्रकार वार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा की भाजपा की प्रदेश व देश की सरकार ने अयोध्या को जनता को केवल ठगा है जिसका परिणाम जनता ने लोकसभा चुनाव में अपने वोट के माध्यम से दिया हैं।
- महेश शंकर