logo

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को इलेक्शन कमीशन ने दिया नसीहत

Blog single photo

आयोग ने कहा,बयान सोच-समझकर दें

नई दिल्ली,सहयोग मंत्रा । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने चुनाव आयोग पर वोटर टर्नआउट में देरी और हेरफेर करने के आरोप लगाए थे। इसे लेकर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि खडग़े को नसीहत दी है। आयोग ने कहा- खडग़े के आरोप बेबुनियाद और बेतुके हैं। मतदान के आंकड़े देने में कोई भी देरी नहीं हुई। उन्होंने ऐसे आरोप लगाकर लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पर हमला करने की कोशिश की है। चुनाव के बीच में ऐसे आरोप लगाने से जनता में कन्फ्यूजन फैलता है और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया में दिक्कतें पैदा करता है। ईसी ने कहा कि फाइनल वोटिंग डेटा हमेशा वोटिंग के दिन से ज्यादा ही रहता है। 2019 के चुनाव के बाद से हम मेट्रिक्स पर इसे अपडेट कर रहे हैं। हमारे डेटा कलेक्ट करने के तरीके में कोई भी गड़बड़ी नहीं है। दरअसल, खडग़े ने 7 मई को इंडिया के दलों के नेताओं को लेटर लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग के डेटा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए।

footer
Top