logo

प्रतापगढ़ : DM ने 4 गुण्डों को किया जिला बदर

Blog single photo

प्रतापगढ़, सहयोग मंत्रा। जनपद प्रतापगढ़ के जिन व्यक्तियों के आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है ।  उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है।

  ऐसे 4 व्यक्तियों को जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 6 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।

  उन्होने थाना सांगीपुर ग्राम भैंसना के मो0 सफीक उर्फ ननकऊ पुत्र मो0 सगीर, कल्लू उर्फ बभना पुत्र साबिर व अकलीम उर्फ भोरू पुत्र साबिर अली तथा थाना रानीगंज ग्राम पूरेगोलिया के महफूज पुत्र मो0 फारूक को जनपद की सीमा से 6 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।

- कुलदीप पटवा

footer
Top