लालगंज, प्रतापगढ़, सहयोग मंत्रा । सांगीपुर क्षेत्र के आमीशंकरपुर गांव में मंगलवार को श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा आमीशंकरपुर गांव से क्षेत्र के विभिन्न देव स्थानों पर होते हुए पुनः कथास्थली पहुंची। कलश यात्रा में बडी संख्या में शामिल महिलाएं भगवान श्रीकृष्ण की आराधना को लेकर भजन में भी भावविभोर दिखीं। वहीं ग्रामीणों ने कई जगह कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा भी किया। धार्मिक आयोजन में क्षेत्र भगवान द्वारिकाधीश के जयघोष से गूंज उठा दिखा। कलश यात्रा का संयोजन समाजसेविका इन्दु पाण्डेय व अजय पाण्डेय ने किया। कथाव्यास आचार्य आनन्द शुक्ल जी महराज ने श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा के महात्म्य को बताते हुए भगवान की आराधना को सर्वफलदायी कहा। इस मौके पर शिवप्रसाद पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, अरविन्द पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, सुरभि, अनीता तिवारी, मधू, संगीता, अमोघ, रामआसरे, रवि द्विवेदी आदि रहे।