logo

प्रतापगढ़ : डीफार्मा व बीफार्मा के नाम पर प्रबंधक ने दर्जनों छात्रों से वसूले लाखों रूपए

Blog single photo

नहीं चली कक्षाएं, चार साल बाद रिपोर्ट कार्ड मांगने पर जान से मारने की दी गई धमकी
पीड़ितों छात्रों ने थाने में दी तहरीर

प्रतापगढ़, कुण्डा, सहयोग मंत्रा। डीफार्मा तथा बीफार्मा का कोर्स के साथ कक्षाएं संचालित कराने के एवज में छात्रों से फर्जी प्रबंधक ने लाखों रू0 वसूल लिए। कक्षाएं चलाने के नाम पर धोखेबाज ने पीड़ितों को टरकाता रहा।
  भविष्य बनाने आए छात्रों से शिकारी प्रबंधक ने अलग-अलग चार बैंक खातों में रूपए ट्रांसफर करा लिया। कक्षाएं तो नहीं चलीं मगर छात्रों की संतुष्टि के लिए परीक्षा करा ली। मगर उन्हें रिजल्ट कार्ड आज तक नहीं मिला। छानबीन के बाद छात्रों को लगा वह ठगी का शिकार हो गए हैं। पीड़ितों के जीवन के वर्षों बरबाद हो गए।
  पीड़िता छात्रों ने प्रयागराज के फाफामऊ थाने में धोखेबाज प्रबंधक के खिलाफ लिखित शिकायत की। जालसाझ प्रबंधक बाउंसरों के जरिए पीटने के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है।

  रविवार को ठगी के शिकार हुए छात्रों ने संग्रामगढ़ थाने में जालसाझ प्रबंधक के खिलाफ तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ितों ने तहरीर में लिखा है कि संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के मीरापुर लुकैयापुर निवासी आशीष यादव पुत्र शत्रुधन यादव डीफार्मा व बीफार्मा का अपने को प्रबंधक बताकर हम लोगों से कोर्स कराने के एवज में प्रति सेमेस्टर के नाम पर 45 हजार रू0 लिया है।
  छात्रा ने लिखा कि आशीष यादव ने प्रयागराज के शांतिपुरम फाफामऊ में गेटवे कालेज आफ फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज खोल रखा है। जो राजस्थान के सिघांनिया यूनिवर्सिटी झुनझुन से संबंध है। दाखिले के साथ छात्रवृत्ति दिलाने का भरोसा दिया गया।

   सभी छात्रों से अलग-अलग फीस चार व्यक्तियों आषीष कुमार यादव, पूजा देवी, किसान उत्थान सेवा समिति व गेटवे कॉलेज ऑफ फार्मेेसी के बैंक खातों में लिया गया। वादा किया गया कि उनकी कक्षाएं मीरापुर लुकैयापुर कुण्डा (वर्तमान समय में गेस्ट हाउस) अथवा शांतिपुरम में चलाई जाएंगी। कक्षाएं तो नहीं चली मगर कुछ छात्रों के एग्जाम हुए चार साल या अधिक समय बीत गया, मगर उन्हें रिपोर्ट कार्ड आज तक नहीं मिल सका।

    छात्रों ने आरोप लगाया कि रिजल्ट कार्ड मांगने पर जालसाझ प्रबंधक आशीष यादव द्वारा बाउंसरों के जरिए उन्हें डराया घमकाया जाता है और जान से मारने की धमकी दी जाती है। पीड़ितों ने थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ से न्याय की गुहार लगाई है।

footer
Top