प्रतापगढ़, सहयोग मंत्रा। नगर कोतवाली के मीराभवन निवासी चन्द्र प्रकाश राय ने मेडिकल कालेज के डाक्टर अमित सिंह व डा0 सचिन पर हड्डी के आपरेशन के नाम पर 14 हजार रू0 लेने का आरोप लगाया है। जिसका वीडियो भी सोसालमीडिया मंे वायरल हो रहा है।
पीड़ित ने डाक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बाइक दुर्घटना में उसकी पत्नी का हॉथ टूट गया था। जिसे वह मडिकल कालेज के अस्थि विभाग में बेड नंबर 35 पर भर्ती कराया है। डाक्टर अमित सिंह ने पीड़ित से प्लेट लगाने के नाम पर 25 हजार की मांग की। जिसमें से 14 हजार रू0 तुरंत ले लिया। हिदायत दी कि नेता आदि से कोई सिफारिस लगाई तो आपरेेशन नहीं हो पाएगा।
उसने बताया कि पैसा डा0 अमित सिंह ने लिया और आपरेशन डा0 सचिन ने किया। मेडिकल कालेज में अस्थि रोग विभाग में डाक्टरों पर मरीजों से पैसे लेने की घटनाएं अक्सर विवादों में रहती है। कई विवादों में सीएमओ ने सीधे हस्तक्षेप कर लिखा पढ़ी भी की। मगर डाक्टरों द्वारा मरीजों से पैसे लेने की आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ।