प्रतापगढ़, सहयोग मंत्रा। ऑनलाइन साइबर ठगों द्वारा ठगे गए लोगों के खातों में साइबर थाने की पुलिस ने उनके रूपए वापस कराए हैं।
एसपी डा0 अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस की सक्रियता से तीन पीड़ितों के खातों में कुल 54 हजार रूपए वापस हुए। कंधई थाना क्षेत्र के इटवा गॉव निवासी वंशीलाल से ठगों ने एमेजान से ऑनलाइन प्रोडक्ट के आर्डर के नाम पर 9 हजार की ठगी की थी।
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के बसीरपुर निवासी आनन्द मिश्र को भी ऑनलाइन जॉब देने के नाम ठगों ने 5 हजार ठग लिया था। इसी प्रकार मानधाता के मझगांव के रहने वाले राहुल यादव से ठगों ने फोन पे यूपीआई के जरिए 40 हाजर का पेमेंट करवा लिया था। इंतिजार के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्हें अपने को ठगे जाने का आभास हुआ।
जिस मोबाइल नंबर से ठगों ने ग्राहकों से संपर्क किया था बाद में स्विच ऑफ बताने लगा। पीड़ितों ने साइबर थाने में अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस ने साक्ष्यों के जरिए साइबर ठगों से पीड़ितों के पैसे उनके खातों में वापस कराए।