logo

प्रतापगढ़ : एसपी के आदेश पर आधा दर्जन के खिलाफ थाने में खोली गई हिस्ट्रीशीट

Blog single photo

प्रतापगढ़, सहयोग मंत्रा। लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध शस्त्र, एनडीपीएस, गौ हत्या, गोमांस का बिक्रय जैसे अनेकों गंभीर अपराधों में लिप्त 06 बदमाशों के खिलाफ कोतवाली देहात पुलिस ने एसपी के आदेश पर थाने में हिस्ट्रीशीट खोली है।

एचएस न0 3ए-शुभम सिंह उर्फ सफर सिंह पुत्र कमलेश बहादुर सिंह निवासी फलवरिया टेऊॅगा।

इनके ऊपर चोरेी, लूट, मारपीट जैसे एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

एचएस नं0 4ए-संदपी सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी बड़नपुर बेलखरान पर लूट, चोरी, हत्या जैसे कुल 9 मामले दर्ज हैं। ए

चएस नं0 5ए-महाबल सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह उर्फ बंगाली निवासी सिटकहा पूरे खुशई पर चोरी, हत्या, मारपीट, नशीला पदार्थ बेंचने जैसे 12 मामले दर्ज हैं।

एसचएस नं0 7ए-अनुज सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी भुपियामऊ पर चोरी, लूट, हत्या, एटीएम फ्राड, मादक पदार्थों के बिक्रय जैसे 8 मामले दर्ज हैं।

एचएस नं0 10ए-पवन यादव पुत्र भगवत प्रसाद निवासी फुलवारी टेऊंगा पर चोरी, लूट, मारपीट जैसे 10 मामले थाने में दर्ज हैं।

  सीओ नगर शिवनारायण वैश्य ने बताया कि अपराधियों के आतंक के चलते एसपी के आदेश पर यह कार्यवाही की गई है।

footer
Top