खेलो इण्डिया राईजिंग टैलेन्ट आइडेंटिफिकेशन प्रोग्राम फेस-2 का आयोजन 20 से 24 अगस्त तक
प्रतापगढ़, सहयोग मंत्रा। क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज ने बताया है कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में खेलो इण्डिया राईजिंग टैलेन्ट आइडेंटिफिकेशन प्रोग्राम (केआईआरटीआई) फेस-2 का टैलेंट सर्च प्रोग्राम स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ में 20 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित होगा, यह टैलेंट सर्च प्रोग्राम 9 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए है, जिसमें चार खेल क्रमशः एथलेटिक्स, फुटबॉल, खो-खो तथा कबड्डी सम्मिलित किए गए हैं।
जनपद के सभी प्राइमरी, जूनियर व इंटर कॉलेज के छात्र इसमें भाग ले सकते हैं।
उन्होने सभी से अनुरोध है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में टैलेंट सर्च प्रोग्राम में हिस्सा लेकर भारत सरकार की योजना का लाभ उठाएं, जिसके लिए प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का मोबाइल नंबर, मेल आईडी ,आधार कार्ड नंबर की आवश्यकता होगी, रजिस्ट्रेशन के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपर्क करें।
- कुलदीप पटवा