logo

प्रतापगढ़ : अपनी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए पुनःसम्मानित हुए रोहित जायसवाल

Blog single photo

प्रतापगढ़/पट्टी , सहयोग मंत्रा। जनपद में पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान हैं रोहित जायसवाल , जिनका नाम पट्टी विधानसभा से लेकर आसपास के सभी विधानसभा में संभ्रांत व्यक्ति से लेकर युवा वर्ग के साथ साथ समाज  का हर व्यक्ति भली भांति जानता एवं पहचानता है। जायसवाल मिलनसार के साथ-साथ चेहरे पर सदैव मुस्कान देखने को मिलती है ।

  पत्रकारिता जगत में एक अच्छा नाम है रोहित जायसवाल  का जिनके द्वारा बेहद साफ सुथरी पत्रकारिता देखने को मिलती है। हर खबर पर पैनी नजर रहती है।

  इन्हीं सब को देखते हुए इस बार भी  एक दैनिक अखबार द्वारा लगातार 10वें वर्ष भी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए एक बार फिर से सम्मानित किया गया। यह सम्मान अखबार के प्रयागराज यूनिट के जीएम सोमेंद्र चतुर्वेदी एवं ब्यूरो चीफ शैलेश तिवारी के साथ ही विज्ञापन प्रभारी अनूप उपाध्याय के द्वारा चाँदी के सिक्के देकर सम्मानित किया गया और कहा कि इसी तरह आप सदैव आगे बढ़ते रहें। चेहरे पर मुस्कान के साथ-साथ निष्पक्ष एवं जनहित,और पारदर्शी खबरें लिखते रहे हैं।

- पवन त्रिगुणायत 

footer
Top