लालगंज, प्रतापगढ़, सहयोग मंत्रा । सीएमओ के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को औचक निरीक्षण से हडकंप मच गया। सीएमओ ने निर्माणाधीन महिला एवं बाल चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। सीएमओ डा0 अच्युत मोहन अचानक सीएचसी आ पहुंचे। उन्होनें अस्पताल में जनरल वार्ड, लेवर रूम, पानी की टंकी आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने वार्ड में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं से जुडी जानकारियां भी ली। परिसर में उन्होनें साफ सफाई के प्रबन्ध व्यवस्थित बनाए जाने को कहा। निर्माणाधीन महिला एवं बाल चिकित्सालय के कार्यो का भी सीएमओ ने विधिवत जायजा लिया। निर्माण कार्यो में कुछ जगह दिखी खामियों पर सीएमओ नाराज हुए। उन्होनें कार्यदायी संस्था को फटकार लगाते हुए गुणवत्ता सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होनें विभाग से जुडी जनकल्याणकारी योजनाओं, टीकाकरण अभियान आदि की भी प्रगति का अवलोकन किया। अधीक्षक डा0 अरविन्द गुप्ता ने सीएमओ को वांछित जानकारियां प्रदान की। इस मौके पर अवर अभियंता रामचंद्र प्रजापति, बीसीपीएम असहद उल्ला भी मौजूद रहे।