प्रतापगढ़, सहयोग मंत्रा। आज जिले के आसपुर देवसरा थाने में एस पी ने भोजनालय (मेस) का उद्घाटन किया ।
सबसे पहले मंत्रोचारण के पश्चात पुलिस कप्तान डॉ अनिल कुमार ने फीता काटकर थाने पर मेस और अमरगढ़ में पुलिस बूथ का उद्घाटन किया। उनके साथ सीओ पट्टी आनंद राय भी मौजूद रहे । थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष सिंह ने बताया कि थाने में बनवाया आधुनिक मेस (भोजनालय) अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है । आसपुर देवसरा का भोजनालय में शुद्ध व स्वादिष्ट भोजन मिलेगा जिससे स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
एसपी डॉ अनिल कुमार ने एसओ संतोष सिंह के कार्यों की खूब सराहना करते हुए कहा कि एसओ संतोष ने पूरा थाना परिसर पूरी तरह से बदल दिया है । साफ सफाई से लेकर फूल बगानी से पूरा थाना परिसर सुशोभित हो रहा है।
उद्घाटन के मौक़े पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ साथ मीडिया बंधु , आमजमानस भी उपस्थित रहे।
- पवन त्रिगुणायत