logo

प्रतापगढ़ : शिक्षामाफिया ने पढ़ाई के नाम पर छात्रों से वसूली मोटी फीस फिर कालेज को बना दिया रिसार्ट

Blog single photo

मेडिकल समेत हर तरह के कोर्स कराने का कर रहा था गोरखधंधा...
पुलिस की जॉच में निकला जालसाझ, गिरफ्तारकर किया कारनामों का खुलासा

प्रतापगढ़, सहयोग मंत्रा। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का लालच देकर शिक्षामफिया ने वर्षों से मेडिकल, डिप्लोमा व अन्य तरह के कोर्स कराने का झांसा देकर मोटी रकम वसूली। प्रयागराज के फाफामऊ में गेटवे नाम से कालेज खोला। संग्रामगढ़ थाने के मीरापुर लौकैयापुर गांव में कालेज का शाखा भी खोली। मोटी रकम वसूलने के बाद कालेज बंद कर रिसार्ट बना दिया। जिन छात्रों ने एडमीशन लिया उन्हें जाली डिग्री पकड़ा दिया। पता चलने पर जब छात्रों ने हंगामा किया तो शिक्षामाफिया ने बाउंसरों के जरिए जान से मारने की धमक दी।

मामला संग्रामगढ़ थाने में दर्ज हुआ तो पुलिस ने जॉच की। सब कुछ फर्जी पाए जाने पर शिक्षामाफिया कालेज प्रबंध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को एसपी अनिल कुमार ने मीडिया के सामने आरोपी प्रबंधक को पेश किया। संग्रामगढ़ थाने के लोकैयापुर निवासी आशीष कुमार यादव पुत्र शत्रुघन यादव ने बड़े पैमाने पर शिक्षा के क्षेत्र में गोरखधंधा फैलाकर देखते ही देखते करोड़पति बन गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लैपटाप, कई मोबाइल, गेटवे इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन सोसाइटी व सिंघानिया यूनिवर्सिटी राजस्थान की मोहर, किसान उत्थान सेवा समिति की चेक बुक व क्यूआर  कोड, डायरेक्टर आशीष यादव के नाम से विजिटिंग कार्ड, गेटवे फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कालेज की बुकलेट फी रिसीप्ट सिंघानिया यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कसीट, एडमीशन फी स्लिप समेत अन्य कई फर्जी कागजात बरामद किए।

कैसे हुआ भंडाफोड़...

शिक्षामाफिया आशीष यादव ने कालेज का खूब प्रचार प्रसार किया। कई जिलों के छात्रों के साथ उसने अपने गृह जनपद प्रतापगढ़ के कई छात्रों को ठगा। मुकेश कुमार पुत्र दूधनाथ सरोज पूरे कुन्दन फतेहसाहपुर संग्रामगढ़ ने स्थानीय थाने में आशीष यादव, कामिनी मौर्या, कालज समेत आठ बाउंसरों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। डीफार्मा का कोर्स पूरा करने के बाद उसे डिग्री दी गई। छात्र ने जब पता किया तो उसे फर्जी बताया गया। मामला दर्ज होने पर जॉच में पाप का भंडाफोड़ हो गया।

कैसे ठगता था छात्रों को

आशीष यादव ने पुलिस को बताया कि वह परास्नातक व कम्प्यूटर में दक्ष है। अपने परिजन व मित्रांे के नाम से किसान उत्थान सेवा समिति खोल रखी है। शान्तिपुरम फाफामऊ में आफिस खोलकर फेल छात्रों को पास कराने का प्रचार प्रसार कराया। कम पैसे मंे कई कोर्स कराने का लालच दिया। जिसमें छात्र आसानी से फंसते चले गये।

किन-किन कोर्सो के नाम पर की ठगी

आशीष यादव ने डिप्लोमा इन्फार्मेसी, बीएससी नर्सिंग, एनएम, जीएनएम, आईटीआई, अल्ट्रासाउण्ड टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, आप्टोमेट्री फिजियोथिरेपी, डीएमएलटी, योगा डिप्लोमा, पालीटेक्निक, ट्रिपल सी आदि कोर्स के नाम पद छात्रों से ठगी की। इसके लिए उसने गेटवे एजुकेशन सोसाइटी, गेटवे फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज, गेटवे आईटीआई आदि संस्थानों के नाम के जरिए छात्रों को धोखा देकर मोटी रकम वसूली।

पुलिस ने जब जॉच किया तो धरातल पर कोई कार्यालय नहीं मिला। पुलिस ने जालसाझ के कई खातों को सीज कराया है। मामले का भंड़ाफोड़ करने वाले संग्रामगढ़ एसओ नरेन्द्र सिंह भदौरिया की टीम को एसपी डा0 अनिल कुमार ने सराहना की है।

footer
Top