logo

प्रयागराज : एक वृक्ष माँ के नाम के तहत किया वृक्षारोपण

Blog single photo

प्रयागराज, सहयोग मंत्रा। भारत सरकार के द्वारा संचालित जन-जन का अभियान "एक वृक्ष माँ के नाम" के तहत श्रीमती ओम प्रभा के नेतृत्व में आज झून्सी प्रयागराज में भारी संख्या में फूलों एवं फलों के वृक्ष जैसे टिकोमा, सावनी, वेला आम पपीता, कटहल आदि लगाये गए।
 इस कार्यक्रम का उद्देश्य बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकना व पर्यावरणीय असन्तुलन को कम करना है। वृक्ष पर्यावरण सन्तुलन के प्रबंधन का अन्तिम विकल्प है। प्रायः देखा गया है कि सभ्यता के प्रारंभ से ही पेड़ व जंगल जीव जन्तुओं व मानव के शरणस्थली होने के साथ परोक्ष व प्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन करते रहे हैं  वृक्ष आज कई उद्योगों के लिए कच्चे माल के रूप में कार्य करते हैं। वृक्ष भूखमरी को कम करके खाद्य सुरक्षा प्रदान करने में भी सहायक हैं।
 आज के इस कार्यक्रम  के सफलतापूर्वक संचालन मे ओमप्रभा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सुभाष, अमित कुमार, राजबहादुर सिंह, अजय सिंह, ऋषभ कुमार का अनन्य सहयोग रहा।

footer
Top