logo

Prayagraj News : आतंकी हमले की अभाविप ने की घोर निंदा, फूंका पुतला

Blog single photo

प्रयागराज, सहयोग मंत्रा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन गेट पर जम्मू- कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन क्षेत्र में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकी की निंदा करते हुए आतंकवाद एवं पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। साथ ही मौन धारण करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य अभिनव मिश्र ने कहा कि धर्म पूछकर निर्दोष सैलानियों को गोली मारने का यह कायराना कृत्य मानवता के मूल्यों पर कलंक है। इस भीषण हमले में 26 नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी गई तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह घटना सामाजिक समरसता और सभ्यतागत मूल्यों पर कुठाराघात है, जिसे किसी भी रूप में सहन नहीं किया जा सकता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस भीषण त्रासदी में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है और शोक-संतप्त परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में साथ खड़ा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के प्रांत सह-मंत्री कार्तिकेय पति त्रिपाठी ने कहा कि यह वीभत्स हमला आतंकवाद की जड़ें नष्ट करने की अनिवार्यता को पुनः रेखांकित करता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्र सरकार से मांग करता है कि हमले में संलिप्त आतंकियों और उनके स्थानीय सहयोगियों की पहचान कर कठोरतम दंड सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कश्मीर घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले समस्त तंत्र को ध्वस्त कर, इस पावन भूमि को आतंकमुक्त बनाया जाए। 
इस दौरान अमन, विवेक, भव भरत, श्रीपति, प्रांजल, अभिरथ, सिध्दार्थ, नमन आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

footer
Top