प्रयागराज-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के युवाओं ने किसानों की बीच पहोँच कर चौपाल लगा कर विधेयक पर अपनी बात रखी और केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी विधेयक की प्रतियाँ जला कर विरोध दर्ज कराया।फूलपूर विधान सभा के कनिहार ग्राम में किसानों की चौपाल लगा कर युवा नेता देव बोस ने लाए गए विधेयक को किसानों के साथ छल कपट कर खेती को कारपोरेट जगत को सौंपे जाने और अन्नदाता के साथ छलावा बताया।कहा अगर किसानों के खिलाफ लाए गए विधेयक को केन्द्र सरकार वापिस नहीं लेती है और व्यापक स्तर पर इसका विरोध होगा।समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा पूंजिपतियों के हाँथ में खेल रही है किसान जो हमारे अन्नदाता हैं उनके वोट हासिल करने के बाद अब उनको आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है।हम समाजवादी इस काले विधेयक का पुरज़ोर विरोध करने को किसानो के साथ खड़े हैं और ज़रुरत पड़ी तो इस विधेयक के वापसी के लिए जेल जाने को भी तय्यार हैं।बड़ी संख्या में आस पास के किसानों ने काले क़ानून के विरुध सपाईयों द्वारा जा रहे आन्दोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की समाजवादी पार्टी की ओर से सभी ग्राम सभाओं में चौपाल लगा कर किसानों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए विधेयक जो कारपोरेट जगत को खुश करने के लिए लाया गया है इससे किसानों को जागरुक करने के लिए और भी क्षेत्रों में चौपाल लगाई जाएगी।चौपाल में किसानो को सम्बोधित करने और किसान विरोधी विधेयक की प्रतियाँ जला कर विरोध दर्ज कराने वालों में देव बोस,मो०शारिक़,सै०मो०अस्करी,राजकुमार भारतीय,बच्चा पासी,रोहित यादव,मुलायम यादव,विवेक,अभिषेक रंजन,रवि कुमार समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता व क्षेत्रिय किसानों ने मुखर होकर विरोध किया।
- ज़फरुल हसन