प्रयागराज-मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं उससे संबंध लेवल 3 कोविड हॉस्पिटल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में प्रयागराज मंडल की पहली प्लाजमा थेरेपी की गई। प्रयागराज मंडल के लिए आज गर्व का दिन है और उम्मीद है कि इस इलाज से कोरोना के मरीजों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती श्री रमेश जी को प्रधानाचार्य डॉ एसपी सिंह की देखरेख में कोविड आईसीयू की टीम के द्वारा जिसमें डॉ एके श्रीवास्तव प्रमुख अधीक्षक स्वरूपरानी नेहरू डॉ वीके पांडेय उप प्रधानाचार्य डॉ मोहित जैन ,डॉ एके वर्मा,डॉ सुजीत वर्मा , डॉ राकेश यादव एवं अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
पैथोलॉजी एवं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर वत्सला मिश्रा के द्वारा कन्वर्सेंट प्लाज्मा क्रॉस मैचिंग के बाद कोविड आईसीयू को उपलब्ध कराई गई।
- ज़फरुल हसन