logo

Prayagraj News: रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने किया बेबी फीडिंग सेन्टर का शुभारंभ

Blog single photo

प्रयागराज, सहयोग मंत्रा। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने सृजन अस्पताल, प्रयागराज में “शिशु आहार कक्ष” (बेबी फीडिंग सेंटर) का उद्घाटन किया। यह केंद्र माताओं और नवजात शिशुओं के लिए एक सुरक्षित, गोपनीय और स्वच्छ पोषण सुविधा प्रदान करेगा।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के गवर्नर रोटेरियन परितोष बजाज उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने कहा कि यह पहल माताओं को सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ शिशु स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देगी। इस प्रयास में सृजन अस्पताल के निदेशक डॉ. बी. बी. अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा, जिनका मंच से आभार व्यक्त किया गया।
   मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने कहा, इस तरह की सुविधाएं समाज में संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने का कार्य करती हैं। हमारा प्रयास है कि शहर के अन्य चिकित्सा संस्थानों में भी इस प्रकार की पहल को प्रेरित किया जा सके। कार्यक्रम में क्लब के सचिव रोटेरियन सुमित अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष रितेश सिंह, संयुक्त सचिव प्रमय मित्तल, अपूर्व, संजय सिंह तथा गौरव अग्रवाल सहित कई सम्मानित रोटेरियन एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

footer
Top