logo

रायबरेली : नए एडीएम प्रशासन ने संभाला कार्यभार

Blog single photo

रायबरेली , सहयोग मंत्रा। लखनऊ से स्थानांतरित होकर आए नए अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। शासन की नीतियों को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाएगा।
बता दें कि यहां एडीएम प्रशासन रहे प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी को एडीएम न्यायिक बनाकर चंदौली स्थानांतरित कर दिया गया। इनके स्थान पर लखनऊ के नगर मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ को यहां का एडीएम प्रशासन बनाया गया है।
 एक संदेश संवाददाता से बातचीत में एडीएम सिद्धार्थ ने कहा कि सबसे पहले वे जिले में चल रहे विकास कार्याें की समीक्षा करेंगे।
   खास तौर पर इन्हें तय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करेंगे। ताकि विकास कार्यो की गति तेज हो सके। उन्होंने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विकास को लेकर अधिकारियों से नई योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्हे सिरे चढ़ाने पर प्राथमिकता दी जाएगी। उनकी प्राथमिकता हकदार व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ दिलवाने की रहेगी।

  उन्होंने कहा कि जो अधिकारी व कर्मचारी लोगों को परेशान करते मिलेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा शहर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से मिल सके इसके लिए वे पूरा प्रयास करेंगे। 

footer
Top