logo

अयोध्या: मरीज के लिए देवदूत बनी 108 एम्बुलेंस

Blog single photo

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। मरीज के लिए देवदूत बनी 108 एम्बुलेंस ऑन कॉल पहुंचती है । मरीज के घर तक एंबुलेंस आपको बता दें कि  रकौरा निवासी राम बाबू को बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजन द्वारा 108 पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाई गई।

  एंबुलेंस UP 32EG4183  से पायलट विजय कुमार और ईएमटी दिनेश तिवारी मरीज के पास पहुंच कर मरीज का वाइटल चेक कर के  लखनऊ 108 कॉल सेंटर पर उपलब्ध डॉक्टर से बात करके मरीज की स्थिति से अवगत कराया डॉक्टर के  दिशा निर्देश में मरीज की देखभाल  करते हुए मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया।

  जिसकी जानकारी देते हुए  जिला प्रभारी अनिल पांडेय द्वारा बताया गया की मरीज को हमारे 108  कॉल सेंटर पर उपलब्ध डॉक्टर की देखरेख में मरीज को सकुशल नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया उनका इलाज चल रहा है।

- महेश शंकर 

footer
Top