logo

Sultanpur News : 1950 में आजाद हुआ भारत कहकर बीजेपी सांसद सीमा द्विवेदी बनी चर्चा में, एक राष्ट्र-एक चुनाव पर भी दी राय

Blog single photo

सुलतानपुर, सहयोग मंत्रा। भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी का एक विवादित बयान चर्चा का केंद्र बन गया है। शनिवार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर आयोजित गोष्ठी में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "1950 में जब हमारा देश आजाद हुआ…", जो कि सामान्य ज्ञान की दृष्टि से गलत है, क्योंकि भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था।

   सीमा द्विवेदी ने अपने बयान में कहा कि 1950 में संविधान लागू होने के बाद पहली बार आम चुनाव हुए और 1951-52 में लोकसभा व विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए गए। उन्होंने जोर देकर कहा कि बार-बार चुनाव होने से सरकार पर अनावश्यक खर्च का बोझ पड़ता है, जिससे जनता और सरकार दोनों को दिक्कत होती है।उन्होंने कहा, अगर चुनाव एक बार में हों, तो उसी पैसे से विकास कार्य किए जा सकते हैं। हमारी पार्टी ने इस दिशा में विधिवत कमेटी बनाई है, जिसने सुझाव दिए और फिर लोकसभा में विधेयक पास हुआ।

   महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि "एक समय था जब महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं, लेकिन अब वे आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। बेटियों के साथ हो रहे अपराधों पर सीमा द्विवेदी ने कहा, "दुराचारियों के खिलाफ सख्त कानून बनाए गए हैं। हमारी सरकार दोषियों को नेस्तनाबूद करके छोड़ती है।

  सीमा द्विवेदी ने कहा कि यदि देश के किसी हिस्से में कोई चूक होती है तो हायर कमेटी जांच करती है और दोषियों पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारती है और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।

footer
Top