सोहावल-अयोध्या।विकास खण्ड मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी रात्रि निवास करेंगे यह आदेश यहां के खण्ड विकास अधिकारी को भारी पड़ रहा है। करोड़ों रुपए की लागत से बने बीडीओ आवास को फिर से रंग रोगन कर चमकाने का काम पखवाड़े भर से चल रहा है। लेकिन वह रहने लायक अब तक नहीं बन पाया और अधिकारी का रात्रि निवास दूर की बात है।
लगभग 15 वर्ष पूर्व 2009 में बनाया गया खण्ड विकास अधिकारी आवास आज तक किसी खण्ड विकास अधिकारी को रास नहीं आया।
एक बार कुछ समय के लिए खण्ड विकास अधिकारी प्यारे लाल ने अपना आवास बनाया था। लेकिन ज्यादा दिन तक वह भी नहीं टिक सके। मुख्यालय गेट के बाहर बनाया गया यह आवास लोकार्पण के बाद से ही जंगली जानवरों का बसेरा और शराबियों का अड्डा बना रहा है। सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने सवाल खड़े करते हुए निवास करने से इनकार किया है।
अब जब कि आवास के चारों ओर बाउंड्री वॉल खड़ी कर नया रूप दिया जा चुका है। फिर भी खण्ड विकास अधिकारी भावना यादव रात निवास करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं। पूंछे जाने पर ए डी ओ पंचायत अनिरुद्ध प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि वीडियो आवास में साफ सफाई और रंग रोगन का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। जिसके चलते खण्ड विकास अधिकारी का रात निवास अभी नहीं हो पा रहा है।