logo

सुल्तानपुर : “एडिएंट वन“ कंपनी में हुआ बीटेक के छात्रों का चयन

Blog single photo

सुलतानपुर, सहयोग मंत्रा । कमला नेहरू संस्थान, फ़रीदीपुर परिसर स्थित इंजिनीरिंग इंस्टिट्यूट के बीटेक के छात्रों के लिए शुक्रवार को अमेरिकन बेस्ड कम्पनी “एडिएंट वन“ द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। ग्रुप डिस्कशन, तकनीकी दक्षता एवं ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से छात्रों का चयन “एसोसिएट रिक्रूटर“ के पद पर किया गया।

   पहले राउंड में कुल 17 छात्र चयनित हुए और व्यक्तिगत साक्षात्कार राउंड के माध्यम से कुल 07 छात्रों को यह नौकरी ऑफर की गई। चयनित हुए छात्रों में मैकेनिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस के छात्र शामिल हैं।

   संस्थान के निदेशक डॉ डी० एस० पुण्डीर ने इस ड्राइव के माध्यम से चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। संस्थान के डीन रत्नेश सिंह ने कंपनी के आये हुए अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्थान ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के राघवेन्द्र त्रिपाठी, डॉ जे०पी० श्रीवास्तव एवं डॉ मृत्युंजय कुमार ने इस ड्राइव को सफलतापूर्वक आयोजित किया।

  बताते चलें कि संस्थान छात्रों के उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने हेतु अभी सितम्बर माह में भी ऐसी और भी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करने वाला है।

- श्रवण शर्मा 

footer
Top