logo

अयोध्या : आरक्षण कोटे में क्रीमीलेयर निर्धारित किए जाने के विरोध में दलित संगठनों ने किया प्रदर्शन

Blog single photo

सपा, बसपा, आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन.....



अयोध्या, सहयोग मंत्रा। जनपद में भारत बंद का व्यापक असर दिखाई पड़ा।  दलित आरक्षण कोटे में क्रीमीलेयर निर्धारित किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कई संगठनों ने प्रदर्शन किया।

   समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संभालने के लिए सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा के साथ सड़क पर फोर्स दिखाई पड़ी।

   सपा कार्यकर्ता गुलाबबाड़ी से जुलूस लेकर शहर में निकले तो आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने कचहरी गेट पर प्रदर्शन किया। अयोध्या पुलिस और सीआरपीएफ ने बीच में ही जुलूस को रोक दिया। इसके बाद तीनों संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा। समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी एवं समाजवादी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ, जिला उपाध्यक्ष ओरौनी प्रसाद पासवान के नेतृत्व में भारत बन्द में शामिल होकर अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश जो क्रीमीलेयर विभाजन एवं वर्गीकृत किये जाने के सम्बन्धी आदेश को केन्द्र और प्रदेश की सरकारों द्वारा लागू न करने एवं लोकसभा में विधेयक लाकर वर्तमान अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण में कोई फेरबदल न करने तथा अनुसूचित जाति जनजाति का आरक्षण कोटा पूरा करने के लिये विशाल धरना प्रदर्शन में विभिन्न दलों के लोग भी शामिल हुए।

   विशेष तौर से समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव बलराम मौर्या, इन्द्रपाल यादव, बाबा साहब वाहिनी राष्ट्रीय सचिव नागेश्वर नाथ कोरी जी, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विद्याभूषण पासी, कृष्णा निषाद, पंकज आजाद कोरी, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राम सागर रावत, प्रवीण राठौर, वंशदेव पासवान, डा0 के0पी0 चौधरी व अन्य सैकड़ों लोगाबं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

footer
Top