logo

Ayodhya News : डॉ. राजेंद्र बनौधा अध्यक्ष व डॉ. प्रवीण मौर्य सेक्रेटरी निर्वाचित

Blog single photo

अयोध्या इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चुनाव में डॉ. राजेंद्र बनौधा अध्यक्ष व  डॉ. प्रवीण कुमार मौर्य सेक्रेटरी के पद पर निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी डॉ. अफरोज खान ने बताया कि शुक्रवार की रात सिविल लाइन्स स्थित एक होटल में चुनाव कराया गया।

    प्रेसिडेंट के लिए शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र कुमार बनौधा और सेक्रेटरी पद के लिए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण कुमार मौर्य ने अपना नाम दिया था। दोनों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। डॉ. अफरोज खान ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सकों की मौजूदगी में दोनों को प्रमाण दिया गया है। कहा कि आईएमए में लगभग 100 सदस्य हैं, अभी कार्यकारिणी का गठन बाकी है। चुनाव के वक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. वीके गुप्ता, डॉ. मधुकर, डॉ. सईदा रिजवी, डॉ. नानक सरन व डॉ. हरी ओम यादव, डॉ. वीरेंद्र वर्मा समेत कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

footer
Top