अयोध्या, सहयोग मंत्रा। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति अयोध्या सम्बद्ध राजभाषा विभाग, गृहमंत्रालय, भारत सरकार की 19 वीं अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक एवं सम्मान समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को देवाकाली बाई पास स्थित साकेत पूरी कालोनी में स्थापित बैंक आफ बड़ौदा के सभागार में संयोजक अम्बरीष वर्मा, सदस्य सचिव नराकास अयोध्या एवं वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) बैंक आफ बड़ौदा अयोध्या क्षेत्र में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार चौधरी, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) राजभाषा विभाग, गृहमंत्रालय, भारत सरकार एवम विशिष्ट अतिथि डॉ.ताराचंद 'तन्हा' (हास्य-व्यंग्यकार) अयोध्या व अध्यक्षता अमित बैनर्जी अध्यक्ष - नराकास, अयोध्या एवं क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा, अयोध्या क्षेत्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष के कर कमलों से किया गया।
तत्पश्चात ईशवंदना की गई, उसके बाद स्वागत सम्बोधन दिलीप चन्द्र वर्मा , उपाध्यक्ष, नराकास अयोध्या एवं उप क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक आफ बड़ौदा, अयोध्या क्षेत्र के द्वारा किया गया!
अतिथियों एवं सदस्य कार्यालय का स्वागत एवं परिचय तथा समिति का प्रतिवेदन एवं कार्यसूची मुद्दों पर चर्चा अम्बरीष वर्मा संयोजक द्वारा किया गया।
तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि का परिचय- निशा शर्मा प्रबंधक(राजभाषा) केनरा बैंक अयोध्या द्वारा कराया गया।
तुलसी भाषा सम्मान से हुए सम्मानित
इसके बाद कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद डॉ. ताराचंद 'तन्हा' (हास्य-व्यंग्यकार) का सम्मान तुलसी भाषा सम्मान-2024 सम्मान से सम्मानित किया गया।
जिसमें उन्हें अंग वस्त्र, श्रीफल, मोमेंटो, सम्मान पत्र से अलंकृत कर उन्हे सहयोग राशि के रूप में इक्कीस हज़ार रुपए का चेक भी प्रदान किया गया। तत्पश्चात तन्हा का काव्य पाठ एवं सम्बोधन हुआ।
इसके बाद राजभाषा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को सम्मान पत्र व मोमेंटो मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अध्यक्ष के द्वारा दिया गया।
मुख्य अतिथि का सम्बोधन एवं अध्यक्षीय सम्बोधन के बाद धन्यवाद ज्ञापन संजय धर द्विवेदी कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी अयोध्या द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में राष्टगान हुआ उसके बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा संयोजक अम्बरीष वर्मा द्वारा की गई।
- महेश शंकर