प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा भीखादास मिष्ठान भंडार के खण्डासा गांव निवासी प्रोपराइटर कुलदीप शाम को दुकान बंद कर बाहर सोए हुए थे रात लगभग 12ः00 बजे दुकान के अंदर से धुआं निकलता देखा। जब दुकान का शटर खोला तो देखा कि अंदर रखा सामान फ्रीज, कूलर, पंखा आदि जल रहा है इसके बाद उन्होंने विद्युत आपूर्ति बंद कराकर पड़ोसियों के सहयोग से आग बुझाया।
आग से दुकान का फर्नीचर, काउंटर, मिठाइयां, बिस्किट, नमकीन आदि जल कर राख हो गया। वहीं दुकान के अंदर रखी संत भीखा दास मोबाइल सर्विस सेंटर के प्रोपराइटर राम सिंह की बाइक भी आग चपेट में आकर पूरी तरह जल गई।
- भगौती प्रसाद