मीरजापुर, सहयोग मंत्रा। फाइलेरिया नियंत्रण इकाई मीरजापुर की टीम द्वारा घर-घर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं आसपास के सभी सरकारी कार्यालयों में जाकर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को और तथा वहां मौजूद लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया।
इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित मीडिया से जुड़े हुए मीडिया कर्मियों सहित अन्य लोगों को भी फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराते हुए इसकी उपयोगिता बताई गई। बताया गया कि वर्तमान समय में पूरे जिले में फाइलेरिया नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। यह सरकार और स्वास्थ्य विभाग का एक महत्वपूर्ण अभियान है जो सभी जन सामान्य के लिए आवश्यक है।
बताया गया कि फाइलेरिया से बचने का सबसे सशक्त माध्यम फाइलेरिया रोधी दवा है जिसका सेवन स्वयं करने के साथ ही साथ परिवार एवं आसपास के लोगों को भी कराया जाना चाहिए। बताया गया कि अक्सर लोग अंधविश्वास एवं कुरीतियों, अंध धारणाओं के चक्कर में फंसकर फाइलेरिया दवा खाने से परहेज करते हैं जो उनकी अज्ञानता को दर्शाता है।
लोगों से अपील किया कि अंध धारणाओं एवं दकियानूसी ख्याल विचार को त्याग कर टीम द्वारा खिलाई जा रहे फाइलेरिया रोधी दवा का खुद सेवन करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें, ताकि फाइलेरिया (पील पांव) जैसी बीमारियों से बचा जा सके। इस दौरान श्रीमती प्रियंका, एफआई सुशील कुमार सिंह, एमटी गणेश कुमार मिश्रा, क्षे.से अमरेश प्रसाद इत्यादि टीम में शामिल रहे।