logo

Lucknow News : पहल्गाम आतंकी हमले के मद्देनज़र कांग्रेस ने 25 अप्रैल को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन स्थगित किया, शहीदों को श्रद्धांजलि देने का निर्णय

Blog single photo

लखनऊ, सहयोग मंत्रा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 25 अप्रैल को प्रस्तावित जिला भाजपा मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस हमले में देश और विदेश के कुल 26 नागरिकों के शहीद होने की खबर से कांग्रेस संगठन स्तब्ध और शोकाकुल है।23 अप्रैल को लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों एवं नवनियुक्त जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक में यह तय किया गया था कि नेशनल हेराल्ड मामले में फर्जी चार्जशीट और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के विरुद्ध दर्ज फर्जी मुकदमों के खिलाफ 25 अप्रैल को गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। परंतु पहल्गाम की वीभत्स आतंकी घटना को देखते हुए इस प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित किया गया है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने बयान में कहा है कि पार्टी इस निर्मम आतंकी हमले की घोर निंदा करती है और शहीदों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई है।कांग्रेस ने तय किया है कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु प्रदेश के सभी जिलों में 25 अप्रैल को कैंडल मार्च आयोजित किया जाएगा। यह मार्च किसी शहीद स्थल या महापुरुष की प्रतिमा तक जाकर संपन्न होगा, जहां शहीदों की आत्मा की शांति हेतु सामूहिक प्रार्थना की जाएगी।पार्टी नेताओं ने आमजन से इस श्रद्धांजलि आयोजन में भाग लेने की अपील की है, ताकि आतंकी हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर देश के नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान के लिए आवाज़ बुलंद की जा सके।

footer
Top