logo

अयोध्या : सघन कुष्ठ रोगी खोजी अभियान दो सितंबर से 15 सितंबर तक

Blog single photo

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। जनपद के ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी स्वस्थ विभाग सघन कुष्ठ रोगी खोजो अभियान को सफल बनाने में लगा हुआ।

   इसी क्रम में शनिवार को शहरी क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों को खोजने हेतु पोलियों अभियान की तरह ही एसे रोगियो को चिन्हित करने की जिम्मेदारी विभाग के तहत कार्य करने वाली आशा बहुओं अथवा ए एन एम को सौंपी जा रही ।

   शनिवार को जिला चिकित्सालय स्थित आशा बहुओं को प्रशिक्षण दिया गया। नैशनल मेडिकल सुपरवाइजर (एन एम एस) दिवाकर मिश्रा व अर्बन स्वास्थ केंद्र के फार्मासिस्ट भालचंद की निगरानी में शहर की आशा बहुओं को विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया।

आशाबहुओं को मिलेगा 75रूपए प्रतिदिन का मानदेय...

  कार्यक्रम के विषय में बताते हुए दिवाकर मिश्रा ने बताया कि यह आशा बहुएं घर जाकर पोलियो अभियान की तरह कुष्ठ रोगियों का डाटा तैयार करेंगी। उसके बाद विभाग उनके घरों पर पहुंचकर उनका इलाज करेंगी। जिसके लिए विभाग आशा बहुओं को प्रतिदिन 75 रुपए मानदेय देगी।


इसी तरह सुपर वायकर को प्रतिदिन 100 रुपए मानदेय देने की घोषणा किया हैं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 96 आशा बहुओं, 96 एफ एल डब्लू अथवा 20 सुपर वायजर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। जिन्हें प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। शहरी आशा बहुओं को दो पालियों में बुलाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिससे अभियान से पूर्व ही इन्हे सभी बिंदुओं की जानकारी मिल सके और अभियान को सफल बनाया जा सके।

  सभी टोलियो में दो आशा व एक सुपर वायकर की निगरानी में डोर टू डोर भेज कर कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर महकमे को अवगत कराया कराएगी जिससे भविष्य में योजना का लाभ सभी रोगियो को मिले और उनका समुचित इलाज हो।

- महेश शंकर 

footer
Top