सोहावल-अयोध्या, सहयोग मंत्रा । विकास खण्ड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली में पंचायत भवन पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 को लेकर उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन ग्राम प्रधान रियाज अली एवं प्रतिनिधि हिटलर तिवारी की अध्यक्षता में शुरू हुआ।
ग्राम पंचायत अधिकारी सुशील पांडेय ने उपस्थित नए लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नए पात्रता चयन नियम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि योजना की अपात्रता के संशोधित मानकों में पक्का मकान कमरा मोटरचालित तीन,चार पहिया वाहन,मशीनीकृत तीन,चार पहिया कृषि उपकरण, पचास हजार रुपये या उससे अधिक के क्रेडिट सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड धारक, ऐसा परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, पंजीकृत गैर कृषि उद्यमों वाले परिवार, परिवार का कोई भी सदस्य जो 15 हजार रुपये प्रतिमाह या उससे अधिक कमाता हो। आयकर भुगतान करने वाला परिवार, ढाई एकड़ या उससे अधिक सिंचित भूमिधरी परिवार, पांच एकड़ या उससे अधिक असिंचित भूमिधरी परिवार योजना के लिए अपात्र माने जाएंगे।
आवास सूची में प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम सम्मिलित किया जाएगा।
किसी भी प्रकार के अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में कदापि नहीं शामिल किया जायेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के गरीब और बेघर लोगों को घर बनवाने के लिए सहायता राशि सरकार द्वारा दी जाती है। इस राशि की मदद से गरीबी रेखा के नीचे कच्चे घास फूस के मकान में जीवन यापन करने वाले पात्र परिवारों का खुद के घर का सपना साकार होता है।
इस अवसर पर रजपता, पूजा, विद्या देवी ,संगमशर्मा,मीरा,कोयल,निधिसिंह,कमला,आरती,ममता,अं तिम, किरण,अंजुम बनो, तिलकराम ,देवशरण ,चंदा ,आरती ,प्रीति, संगीता ,उमा ,रानी देवी ,राधेश्याम राजित राम, मिंटू ,जामिन अली, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे।
- ब्यूरो रिपोर्ट