मिल्कीपुर-अयोध्या, सहयोग मंत्रा। हैरिंग्टनगंज विद्युत उपकेंद्र के मोतीगंज फीडर के ग्राम रामपुर जोहन पूरे कुटिया में लाइन ठीक करते समय एक प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई। यह घटना बुधवार दोपहर 11ः00 बजे की बतायी जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार प्राइवेट लाइनमैन नन्हें लाल यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव ग्राम पंचायत पलिया लोहानी मजरे सिकिंया का निवासी है। वह रामपुर जोहन निवासी राम किशोर पासवान की लाइन ठीक करने के लिए गया था, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रामकिशोर के लाइन की केबल लगभग दो दिन पहले से ही खेत में गिरी हुई थी। खेत में झटका मशीन का तार लगा हुआ था। जिसके ऊपर झटके के तार में विद्युत प्रवाह हो रही थी।
हालांकि रेहन पर लिए हुए खेत स्वामी हरिश्चंद्र ठुन्नू का कहना है कि हमने राम किशोर को बताया था कि आपकी केबल हमारे झटका के तार पर गिरी हुई है। जिससे झटका के तार में विद्युत प्रवाह हो रही है। बताया जा रहा है कि लाइनमैन नन्हेंलाल खेत में घुसने का प्रयास किया। तभी विद्युत की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी होते ही मोतीगंज चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और बीकापुर इंस्पेक्टर रामचंद्र सरोज को सूचना देते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
वहीं बीकापुर कोतवाली प्रभारी रामचंद्र सरोज ने बताया कि खेत मालिक ने खेत में झटका मशीन वाले तार में सीधे विद्युत करंट प्रवाहित कर दिया था। जिसकी चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन नन्हेंलाल की मौत हुई है।मृतक की पत्नी प्रभावती की तरफ से केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।