अतिक्रमण विरोधी अभियान पर निंदा
अयोध्या, सहयोग मंत्रा। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कथित तौर पर की गई बर्बरता पूर्वक कार्यवाही की निंदा की गई है। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता ने कहा कि गरीब दुकानदारों के साथ अन्याय हुआ है और उन्होंने प्रशासन से वेडिंग जोन बनाकर समायोजन की मांग की है।
व्यापारियों की बैठक
व्यापारियों ने कथित अतिक्रमण अभियान के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न से आहत होकर एक बैठक की। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी, कमिश्नर और एसएसपी से मुलाकात की जाएगी और उत्पीड़न के विरोध में एकजुटता दिखाई जाएगी।
अयोध्या में अतिक्रमण विरोधी अभियान
अयोध्या नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने राम पथ पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है। यह अभियान रविवार शाम से शुरू हुआ है और सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रशासन ने 18 दुकानदारों पर कार्रवाई की है और अतिक्रमण हटाने का काम जारी है।
अतिक्रमण की समस्या
राम पथ पर श्रद्धालुओं के चलने के लिए बने फुटपाथ पर आस्थाई दुकानदारों का कब्जा है। सड़क के दोनों तरफ ठेले लगे हुए हैं, जिससे पर्यटकों को परेशानी होती है।
प्रशासन की कार्रवाई
प्रशासन ने लगातार लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दे चुका है। फसाड व्यवस्था का पालन न करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम ने दुकानदारों से दुकान के आगे पन्नी, तिरपाल आदि हटाने के निर्देश दिए हैं।