सुल्तानपुर, सहयोग मंत्रा। जनपद के दो युवा समाजसेवी सत्यम चैरसिया व सौहार्द बरनवाल को नई दिल्ली के एलटीजी ऑडिटोरियम में डिस्प्यूट रेजोल्यूशन हब नई दिल्ली एवं भारतीय युवा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में रामदास अठावले केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री, राहुल भूचर बॉलीवुड अभिनेता, डॉ० मोक्ष कल्याण अध्यक्ष राष्ट्रीय विवाद समाधान तथा मोहित नारायण राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय युवा वेलफेयर एसोसिएशन ने लंभुआ के सत्यम चैरसिया व कादीपुर के सौहार्द बरनवाल को कोविड 19 काल के दौरान कार्य करने तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करते रहने को देख इनका चयन कर नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में भारत न्याय पुरस्कार से सम्मानित किया है तथा जिससे जिले का गौरव बढ़ा है। इस समारोह में पूरे देश से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट तथा समाजसेवा कर रहे समाजसेवियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
बताते चलें कि सौहार्द बरनवाल व सत्यम चैरसिया ने मेरी माटी मेरा देश के राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं तथा मतदाता जागरूकता, यातायात सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, देश के विकास तथा युवाओं के उत्थान आदि कार्यों के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में सत्यम चैरसिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला मीडिया संयोजक व कल्पवृक्ष सेवा समिति के साथ सेवा कार्य में लगे हैं तथा सौहार्द बरनवाल समाजसेवा के कार्य में लगे हैं।
- श्रवण शर्मा