जौनपुर , सहयोग मंत्रा। महराजगंज क्षेत्र के सीड गांव निवासी बृजभूषण तिवारी,अमित तिवारी ने शासन विधान परिषद में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि बीते 7 जून 2024 को ग्राम तहसील प्रशासन लेखपाल,कानूनगो ग्राम प्रधान न्यायालय में मुकदमे के बाद भी हमारे चक में जेसीबी से मार्ग बनवा दिया जिसके प्रार्थना पत्र पर सदस्य विधान परिषद अवनीश कुमार सिंह द्वारा लोक महत्व चर्चा पर जांच की मांग किया था ।
शासन के निर्देश पर विशेष सचिव राजस्व परिषद लखनऊ रामकेवल,बदलापुर उपजिलाधिकारी संतवीर सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार,राजस्व टीम के साथ पहुच कर नाप कराया । नाप में चक मार्ग चक नंबर 187 में ही पाया गया। वही ग्राम प्रधान नीलम यादव के पति देवेंद्र यादव और ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि चक मार्ग नंबर 187 वर्षो से अवैध कब्जे में था जिसके कारण ब्राम्हण बस्ती,यादव बस्ती, गुप्ता बस्ती सहित 50 परिवार को आवागमन में परेशानी हो रही थी ग्रामीणों की मांग पर उपजिलाधिकारी, कानूनगो,लेखपाल की मौजूदगी में नाप कराकर चक मार्ग बनवाया गया था।
एडीएम राजस्व विभाग गणेश सिंह, उपजिलाधिकारी संतवीर सिंह,तहसीलदार राकेश कुमार,हल्का लेखपाल दिलशाद अहमद, कानूनगो राम सकल यादव सहित तहसील कर्मचारी और ग्रामीण रहे । इस संबन्ध में विशेष सचिव रामकेवल ने कहा नाप करा दी गई है जिसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी जायेगी।