निर्णायक की भूमिका मे नगर के सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेका नंदनगर के कार्यालय प्रमुख राम शिरोमणि पांडे, श्रेया तिवारी, लीला टंडन सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश शुक्ला प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने राधा कृष्ण रूप को आरती उतार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की प्रमुख संगीताचार्य रोली श्रीवास्तव ने बताया कि राधा कृष्ण रूप छात्राओं ने आकर्षक झाँकी प्रस्तुत की । बाल वर्ग में कक्षा 8 प्रथम स्थान, कक्षा 7 द्वितीय स्थान, कक्षा 6 को तृतीय स्थान मिला। किशोर वर्ग में 10 क प्रथम स्थान, दशम ख द्वितीय स्थान 9 ख, तृतीय स्थान पर प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने सभी निर्णायक बंधु भगिनी का स्वागत करते हुए समस्त छात्राओं को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
- श्रवण शर्मा