logo

Jaunpur News : घर के समीप मिली युवक की लाश हत्या की आशंका

Blog single photo

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल पुलिस कार्यवाही मे जुटी

खेतासराय,जौनपुर, सहयोग मंत्रा। स्थानीय थाना क्षेत्र के लखमापुर गांव में सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब घर के समीप नहर में 24 वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी शाहुल यादव पुत्र स्व संतलाल यादव (24वर्ष )रात्रि लगभग 8बजे घर से निकला था घर के बगल ही बारात आई थी परिजनों ने सोचा की वही गए होंगे। और सुबह नहर मे पुलिया के पास उनका शव पाया गया।परिजनों ने हत्या कर शव फेकें जाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई।मृतक ट्रक ड्राइवर था जो सूरत मे रह कर गाड़ी चलाता था बचपन मे ही पिता का शाया उठ गया था छोटा भाई अंकित जो सूरत मे रह कर किसी कम्पनी मे काम करता है। घर पर माँ दुर्गावती खेती किसानी का काम देखती थी। अभी कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था मां दुर्गावती देवी का रो रो कर बुरा हाल है। गाँव व रिस्तेदारी के लोग जुट कर ढाढ़स बधाने का प्रयास कर रहे है।

- फूलचंद यादव 

footer
Top